• 0

News

Book Review of Processed Food Industries Book (Hindi Language) published in Raj Express Newspaper

उद्यमियों की राह में मददगार है ये पुस्तक

यह सवाल हर उद्यमी के ज़हन में रहता है, कितनी लागत लगेगी? क्या मुनाफा होगा? कितना माल बनेगा? इस पुस्तक में विभ्भिन फ़ूड प्रोजेक्ट्स का विवरण दिया गया है। जो सही व उपयुक्त उद्योग चुनने में काफी मददगार होगा । अपना स्वयं का उद्योग स्थापित करें, तथा कृषि और राष्ट्र की उन्नति में भागीदार बने ।

इस पुस्तक में खाद्य उद्योगों के 178 उद्योग की महत्पूर्ण जानकारी दी गई है। यह अपने प्रकार की अनूठी पुस्तक है। इस पुस्तक की मदद से उद्यमी को फूड प्रोसेसिंग सेक्टर में सही उद्योग के चयन में सहायता मिलेगी ।

 

For more details click on below link:

https://www.entrepreneurindia.co/book-details/317